मोदीराज के 5 साल में बैंको के ‘डूबे’ 8 लाख करोड़ रुपए, कांग्रेस शासनकाल से 3 गुना अधिक है राशि

  • केंद्र की मोदी सरकार के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है, पिछले 5 साल में केंद्र सरकार में बड़े पैमाने पर लोन राइट-ऑफ हुए.
  • RTI से पता चला कि यूपीए राज में 2004 से 2014 के बीच विभिन्न बैंको से 2,20,328 करोड़ रुपए के लोन राइट-ऑफ हुआ.
  • वही भाजपा में 5 साल के भीतर ही 7,94,354 करोड़ रुपए का लोन राइट-ऑफ में चला गया, मतलब ये कि इसे बैंक ने बैलेंस शीट से हटा दिया है.
  • लोन राइट-ऑफ होना उसे कहते हैं जब बैंक को लगता है कि लोन वसूलना मुश्किल है, या फिर लोन देने वाला देने के मूड में नहीं है. 
  • जिन बैंको का लोन राइट-ऑफ हुआ है, उसमें सिर्फ पब्लिक सेक्टर के ही नहीं बल्कि निजी सेक्टर व विदेशी बैंक भी शामिल हैं.
     यह भी पढ़ें - महिलाओं के लिए नरक बना बिहार, जनवरी से सितंबर तक हर दिन सामने आए 4 रेप के मामले

More videos

See All