
दिल्ली पुलिस ने 'आप' के कई विधायकों को पकड़ा, अमित शाह के घर पर धरना देने जा रहे थे
- दिल्ली पुलिस और आम आदमी पार्टी के बीच आज एक बार फिर से टकराव देखने को मिला है.
- दरअसल दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे AAP के कई विधायकों को हिरासत में ले लिया है.
- वहीं दिल्ली पुलिस ने शनिवार को AAP के विधायकों को प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी थी.
- जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली पुलिस ने विधायक ऋतुराज, राघव चड्ढा, कुलदीप कुमार और संजीव को गिरफ्तार कर लिया है.
- 'आप' का कहना है कि बीजेपी की अगुवाई में चल रहे दिल्ली के नगर निगमों में 2457 करोड़ रुपये की गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे.
यह भी पढ़े- महबूबा मुफ़्ती- जामिया में आयोजित होने वाली ऑनलाइन परीक्षा कश्मीरी छात्रों के लिए चिंता का विषय, किया विकल्प तलाशने का अनुरोध




























































