राजनीतिक विश्लेषक ने पूछा- क्या किसानों की आय दोगुनी हुई? BJP अध्यक्ष बोले- उनके खाते में 6,000 डाले 

  • कृषि कानून के खिलाफ किसान सड़कों पर डटें हुए हैं, इस बीच किसानों से जुड़े मुद्दे पर रोज टीवी डिबेट हो रहे हैं। 
  • एक चर्चा के दौरान जब राजनीतिक विश्लेषक दुष्यंत नागर ने BJP के हरयाणा के प्रदेश अध्यक्ष से पूछा कि क्या किसानों की आय दोगुनी हुई?
  • इस पर अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि 2014-20 तक 500 रुपए से 5000 बढ़ाया MSP, किसान सम्मान निधि के तहत अब हर साल 6000 दिए जाते हैं। 
  • इस बयान के बाद दोनों के बीच जोरदार बेहस हुई, बीते दिन सरकार और किसानों के बीच चली बातचीत बेनतीजा रही, सरकार बेनतीजा रही। 
  • कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बातचीत पूरी नहीं हो पाई है इसलिए अगले दौर की चर्चा शनिवार दोपहर दो बजे से होगी। 
यह भी पढ़े: कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर FIR, BJP सरकार से नाराज हुई JJP