Get Premium
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज कहा,अहंकार की कुर्सी से उतरकर किसानों को देने चाहिए अधिकार
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सरकार पर किसान आंदोलन को लेकर हमला बोल रहे हैं.
- मंगलवार को उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि सरकार को अपनी अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचना चाहिए और किसान को उसका अधिकार देना चाहिए.
- उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'सैकड़ों अन्नदाता मैदानों में धरना दे रहे हैं, और ‘झूठ' टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर क़र्ज़ है.
- ये क़र्ज़ उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियां मारकर और आंसू गैस चलाकर.
- आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने Speak Up India वीडियो सीरीज के तहत भी किसानों के आंदोलन का मुद्दा उठाया था.
यह भी पढ़े-केंद्र ने किसानों को चर्चा के लिए न्योता भेजा, विज्ञान भवन में होगी बैठक, मांगें पूरी होने तक आंदोलन रहेगा जारी