
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की 150 सीटों पर मतदान शुरू, भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने किया था प्रचार
- ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की 150 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। 1122 प्रत्याशी मैदान में हैं।
- सभी सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह से ही लोग कतारों में वोट देने के लिए लगे हुए हैं।
- कोरोना महामारी को देखते हुए बैलट पेपर से चुनाव कराए जा रहे हैं। चुनावों का रिजल्ट चार दिसंबर को आएगा।
- बता दें, यह चुनाव काफी दिलचस्प बन गया है, बीजेपी के कई बड़े नेता हैदराबाद में चुनावी रैलियां कर चुके है।
- वहीं, योगी आदित्यनाथ ने तो प्रचार में यह तक कह दिया था कि सत्ता में आते ही हैदराबाद का नाम बदल दिया जायेगा।




























































