Get Premium
राबड़ी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, बोलीं- कुतर्कों के योद्धा बन गए हैं, इनमें कोई लोकलाज नहीं बची
- बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने CM नीतीश पर जमकर हमला बोला, उन्होंने ट्वीट कर CM को को कुतर्कों के योद्धा बताया।
- दरअसल राबड़ी ने नीतीश के उस बयान पर निशाना साधा जिसमे उन्होंने तेजस्वी से पूछा था कि विधानसभा चुनाव 2015 के बाद तुम्हे डिप्टी सीएम किसने बनाया?
- उन्होंने लिखा, कह रहे तेजस्वी को डिप्टी CM बनाया, बताइए सबसे बड़ी पार्टी और 80 विधायकों के नेता को डिप्टी CM बना के कौन सा अहसान कर दिया?
- उन्होंने कहा, इनमें लोकलाज बची ही नहीं, इन्हे तो शुक्रगुज़ार होना चाहिए लालू जी का जो आपको राजनीतिक जीवनदान प्रदान किया।
- बता दें सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश के बीच हुई बात विवाद को लेकर भी राबड़ी ने नीतीश पर हमला बोला था।
यह भी पढ़े: यूपी सरकार के लव जिहाद कानून के रूझान आने लगे सामने, बरेली में दर्ज हुआ पहला मामला