वैक्सीन के विकास का जायजा लेने अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी, लोग बोले- किसानों के डर से नया बहाना बना लिया 

  • कोरोनावायरस वैक्सीन से जुड़े कार्यों के विकास की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद पहुंचे। 
  • इसके बाद PM पुणे और हैदराबाद का दौरा करेंगे और वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यों की समीक्षा करेंगे। 
  • गुजरात के डिप्टी CM नितिन पटेल ने बताया कि मोदी अहमदाबाद के पास ‘जाइडस कैडिला' के संयंत्र का दौरा करेंगे और कोविड-19 के टीके के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। 
  • PM के इस दौरे पर सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी, संदीप सिंह नाम के एक यूजर ने कहा, किसान आपसे मिलने दिल्ली आए और उनके साथ बातचीत कर लेते। 
  • तारक घोष नाम के एक दूसरे यूजर ने कहा, किसानों के डर से नया बहाना बना लिया, तो किसी ने कहा, आपने स्वास्थ मंत्री की जरूरत नहीं समझी। 
यह भी पढ़े: नीतीश ने 9-9 बच्चे वाले बयान पर तोड़ी चुप्पी, बोले- वो केवल मजाक था, कुछ लोगों ने खुद पर ले लिया