किसान मार्च पर पुण्य प्रसून ने PM का नाम लिए बिना मारा ताना, लोग बोले- वही है जिसकी पुलिस किसानों को डंडे मार रही 

  • कृषि कानून को लेकर देश भर के किसानों का गुस्सा फुट रहा है, दिल्ली कूच कर रहे किसानों को जगह जगह रोकने पर राजनीति गरमाई हुई है। 
  • तमाम किसान संघठनों से लेकर विभन्न राजनीतिक दल इसके विरोध में केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे, अब पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने पीएम का नाम लिए बिना उनपर तंज कसा। 
  • उन्होंने ट्वीट कर लिखा, KBC का सवाल: वो कौन शख़्स था जिसने शास्त्री जी के नारे “जय जवान जय किसान” को 49 वर्ष बाद 2014 में बुलंद किया। 
  • सवाल के साथ उन्होंने 4 विकल्प दिए- प्रधानमंत्री पद का दावेदार, RSS का प्रचारक,  गुजरात के मुख्यमंत्री, खुद को प्रधानसेवक कहने वाला। 
  • इस पर ट्वीटर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी, एक यूजर ने लिखा- पीएम टीवी पर "संविधान-दिवस" पर ज्ञान दे रहे और दिल्ली हरियाणा बार्डर पर उन्हीं की पुलिस किसानों पर डंडे दे रही है.!
यह भी पढ़े: कृषि मंत्री तोमर का अजीब 'फरमान' कहा- 3 दिसंबर को होगी किसानों से बात, अभी न करें प्रदर्शन