2015-20 के बीच 52 साल से बढ़कर 64 साल के हुए डिप्टी CM तारकिशोर, RJD बोली- उम्र में भी घोटाला

  • सीएम नीतीश के नेतृत्व में मंत्री मंडल का गठन हो चुका है, तारकिशोर प्रसाद को डिप्टी CM का पद दिया गया है। 
  • मेवालाल के बाद अब डिप्टी CM की उम्र को लेकर विवाद शुरू हो गया है, विवाद की शुरुआत उनके हलफनामे से हुई है। 
  • दरअसल, EC को सौंपे गए हलफनामों में उनकी उम्र 2005-2010 के बीच 1 साल, 2010-2015 के बीच 3 साल और 2015-2020 के बीच 8 साल बढ़ी है। 
  • इस मुद्दे पर RJD ने ट्वीट कर कहा, डिप्टी CM अपनी उम्र में ही घोटाला एवं अपने पारिवारिक सदस्यों को ठेकेदार बनाने में लगे हैं। 
  • RJD ने कहा, पूरा कटिहार जानता है बिना कमीशन के डिप्टी CM  कोई काम नहीं करते, अब इनके कारनामों से सब परिचित है। 
यह भी पढ़े: PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पार्षद तुफैल अंसारी को लोगों ने बनाया बंधक, जानें वजह