TMC सांसदों के BJP ज्वाइन करने के दावे को सौगत राय ने किया खारिज, बोले- फूट डाल रहा भगवा दल
WB में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, इस बीच भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया कि TMC सांसद सौगत राय के साथ 4 अन्य सांसद इस्तीफा देकर BJP ज्वाइन करेंगे।
अजुर्न के इस दावे को सौगत रॉय ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये BJP के फेक न्यूज अभियान का एक हिस्सा है।
उन्होंने, कहा यह प्लानिंग अमित मालवीय की है जिससे झूठी खबर फैलाकर पार्टियों में फूट डाली जाए।
अर्जुन सिंह शनिवार को उत्तरी 24 परगना जिले के जगदल घाट में छठ पूजा में शामिल हुए थे तब उन्होंने बयान दिया था।
बता दें, अमित मालवीय भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख हैं।