फ़ारूख अब्दुल्ला ने चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कहा- सुरक्षा के नाम पर उम्मीदवारों को रोका जा रहा 

  • J&K में डीडीसी चुनाव इसी महीने के आखिर में शुरू हो रहे हैं, चुनाव में 7 पार्टियों का PGAD गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है।
  • गठबंधन प्रमुख फ़ारूख अब्दुल्ला ने चुनाव आयुक्त केके शर्मा को पत्र लिखते हुए कहा कि एक विशेष परिस्थिति सामने आई है।
  • उन्होंने लिखा, सुरक्षा के नाम पर गुपकार गठबंधन के उम्मीदवारों को एक स्थान पर बैठा दिया गया है और उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है।
  • उन्होंने कहा, उम्मीदवारों को प्रचार नहीं करने दिया जा रहा और ना ही उन लोगों से संपर्क कर पा रहे हैं जिनका उन्हें वोट लेना है।
  • उन्होंने कहा सुरक्षा से ज्यादा ये लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप नजर आ रहा है, J&K में लोकतंत्र बहुत ही कमजोर अवस्था में है।