भाजपा सांसद का दावा- TMC सांसद सौगत राय समेत 4 अन्य नेता जल्द इस्तीफा देकर बीजेपी में होंगे शामिल 

  • WB में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन इससे पहले बीजेपी ममता बनर्जी को एक बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है।
  • भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया कि TMC सांसद सौगत राय के साथ 4 अन्य TMC नेता पार्टी से इस्तीफा दे के बीजेपी में शामिल होंगे। 
  • अर्जुन सिंह से जब पूछागया कि क्या सांसद सौगत राय भी 5 नामों में शामिल हैं तो उन्होंने कहा, वो ममता का मीडिएटर का ढोंग कर रहे हैं।
  • उन्होंने ये भी कहा कि ममता बनर्जी इन्ही नेताओं की बदौलत बड़ी नेता बन गई हैं, इन्हीं नेताओं ने संघर्ष कर पार्टी के लिए अपना खून दिया।
  • अर्जुन सिंह शनिवार को उत्तरी 24 परगना जिले के जगदल घाट में छठ पूजा में शामिल हुए थे तब उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये कहा।