Get Premium
'बिहार में भी लव जिहाद पर कानून बनाओ', अब गिरिराज सिंह का नीतीश सरकार पर दबाव!
- भाजपा शासित राज्यों में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की कवायद तेज हो गई है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार में भी लव जिहाद पर कानून बनना चाहिए.
- भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि लव जिहाद सभी राज्यों के लिए परेशानी का सबब बन गया है और इसके लिए नीतीश सरकार को भी कानून बनाना चाहिए.
- केंद्रीय मंत्री ने कहा- नीतीश सरकार को समझना चाहिए कि लव जिहाद को रोकना और जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने का संबंध सामाजिक समरसता से है सांप्रदायिकता से नहीं.
- गिरिराज सिंह के इस बयान पर जदयू नेता संजय सिंह ने बेहद संतुलित बयान दिया है. उन्होंने कहा- सीएम नीतीश सभी धर्मों और जातियों को साथ में लेकर चलते हैं.
- उन्होंने आगे कहा- कोई सरकार क्या फैसला लेती है, यह उनका मामला है. इस संबंध में हमारी सरकार को फैसला लेना है. सीएम नीतीश किसी के दबाव में आकर फैसला नहीं लेंगे.
यह भी पढ़ें- टीना डाबी और अतहर- एक तरफ पति-पत्नी के रिश्ते टूट रहे हैं और दूसरी तरफ 'लव जिहाद' का राग!