Twitter

'कोरोना से खतरनाक है उग्र राष्ट्रवाद', पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के बयान पर मचा बवाल

  • भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एक किताब की लॉन्चिंग के समय कहा कि कोरोना एक बहुत बुरी महामारी है लेकिन इससे ज्यादा खतरनाक धार्मिक कट्टरता और आक्रामक राष्ट्रवाद है.
  • कांग्रेस नेता शशि थरुर की किताब के डिजिटल विमोचन के समय उन्होंने कहा कि धार्मिक कट्टरता और उग्र राष्ट्रवाद के मुकाबले देशप्रेम ज्यादा सकारात्मक लगता है.
  • अब अंसारी के बयान की आलोचना हो रही है. एक ट्विटर यूजर ने कहा- हामीद अंसारी जैसे कट्टरपंथियों को कितना भी पढ़ा-लिखा दो लेकिन बड़े पद पर इनकी सोच जिन्ना वाली ही रहेगी.
  • प्रशांत नाम के यूजर ने लिखा- डरे हुए हामिद अंसारी बोले- धार्मिक कट्टरता और आक्रामक राष्ट्रवाद की महामारी का शिकार हुआ देश. भतीजे मुख्तार अंसारी पर कार्रवाई का प्रभाव!
  • ट्विटर यूजर नवनीत लिखते हैं- यह वही हामिद अंसारी हैं, जिन्हें 10 सालों तक उपराष्ट्रपति रहते हुए कभी भारत में असहज महसूस नहीं हुआ और कार्यकाल खत्म होने के बाद रोने लगे.

More videos

See All