प्रतीकात्मक तस्वीर

दुर्गा पूजा के लिए नहीं दे पाए 200 रुपये चंदा तो ST परिवारों को हफ्ते भर सहना पड़ा सामाजिक बहिष्कार

  • मध्य प्रदेश के एक गांव में गोंड जनजाति के 14 परिवारों ने दुर्गा पूजा में 200-200 रुपये का चंदा नहीं दिया इसलिए उनका एक सप्ताह तक सामाजिक बहिष्कार किया गया.
  • मामला बालाघाट जिले का है. यहां लोगों ने जनजाति समुदाय 14 परिवारों देने के लिए कहा. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते उनके पास पैसे नहीं थे. इसलिए उन्होंने नहीं दिया.
  • आदिवासी परिवारों ने इच्छा जताई कि 100 रुपये तक वे दे सकते हैं, लेकिन पूजा कराने वाले गांव के लोगों ने यह कहकर मना कर दिया कि इतने पैसे से काम नहीं चलेगा.
  • सामाजिक बहिष्कार होने से इन जनजाति समाज के लोगों को राशन न देना, काम-धंधे और मजदूरी से वंचित कर दिया गया. इसके बाद लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की मांग की.
  • यह भी खबर मिली कि 170 परिवारों में से 40 ने असमर्थता जाहिर की लेकिन सामाजिक बहिष्कार के डर से 26 परिवारों ने पैसे दे दिए. शेष 14 परिवारों के सामाजिक बहिष्कार के लिए मीटिंग की गई.

    यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद भी मास्क नहीं पहनने पर वसूला जा रहा है 500 रुपये का जुर्माना

More videos

See All