
लाइव TV पर अफवाह फैला रहे थे ट्रंप, अमेरिकी चैनलों ने कवरेज बंद कर कहा- 'ये झूठा है'
- अमेरिकी चैनलों ने कल रात डॉनल्ड ट्रंप के लाइव कवरेज को अचानक बंद कर दिया. टीवी चैनलों ने बताया कि ट्रंप चुनावों में हार देखते हुए लगातार झूठ फैला रहे हैं.
- ट्रंप ने अपने 17 मिनट के संबोधन में कई झूठ व बेबुनियाद दावे किए. उन्होंने कहा कि अवैध वोट का इस्तेमाल करके हमसे चुनाव चोरी की जा रही है. ये बयान उन्होंने अपने हार को देखते हुए दिया.
- MSNBC टीवी चैनल के एंकर ने लाइव प्रसारण के दौरान उन्हें टोकते हुए कहा कि यहां हम फिर से प्रेसिडेंट ट्रंप की लाइव टेलिकास्ट को रोक रहे हैं. इसके बाद उन्होंने लाइव प्रोग्राम बंद कर दिया.
- इसके अलावा ABC और NBC ने भी राष्ट्रपति ट्रंप के लाइव प्रसारण को रोक दिया. CNN के एंकर जेक टैपर ने कहा कि अमेरिकी लोगों के लिए ये दुखद रात थी, जब लोगों ने राष्ट्रपति को झूठ बोलते देखा.
- उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप लागातार झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं. चुनाव चोरी का आरोप लगा रहे हैं लेकिन अभी तक उन्होंने कोई सबूत नहीं दिया है. सिर्फ आरोप लगाकर मुस्कुराते हैं.
यह भी पढ़ें- बाइडेन अगर जीतते हैं तो भारत को सबसे ज्यादा फायदा होगा, समझें क्या होंगे बदलाव

