Get Premium
मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़ने पर गिराफ्तार हुए फैसल खान बोले- पुजारी दबाव में
- उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंदिर में नमाज पढ़ने के जुर्म में गिरफ्तार हुए सामाजिक कार्यकर्ता फैसल खान का बयान सामने आया है।
- हिरासत में लिए जाने से पहले फैसल खान ने बीबीसी को बताया कि वे 84 कोस की सद्भावना यात्रा कर रहे थे, इसके समापन के बाद वे नंदबाबा मंदिर पहुँचे थे।
- उन्होंने आगे कहा, “हमने पुजारियों की मंजूरी के बाद नमाज पढ़ी थी। उस समय पुजारी हमसे प्रसन्न थे, वो सीधे-सादे आदमी हैं, जरूर किसी दबाव में होंगे।"
- नंद बाबा मंदिर के एक सेवादार सुशील गोस्वामी ने भी इन लोगों के मंदिर में आने और दर्शन के लिए अनुमति लेने की बात स्वीकारी है।
- सुशील गोस्वामी ने कहा, "उन्होंने नमाज की मुद्रा में फोटो खिंचाए। हम ये नहीं कह सकते कि उन्होंने वहां नमाज पढ़ी या फिर किसी साजिश के तहत फोटो खिंचाए।”
यह भी पढ़ें: मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़ते दो लोगों की तस्वीरें वायरल, धोखे से घुसने का आरोप, 4 पर केस