भारत में खत्म हो रहा है लोकतंत्र? V-Dem की रिपोर्ट क्या कहती है जानें...

  • यूरोपीय देश स्वीडन की संस्था वी-डेम ने लोकतंत्र की रिपोर्ट- 2020 जारी की है. जिसमें भारत की लोकतांत्रिक स्थिति बेहद दयनीय बताई गई है.
  • यह रिपोर्ट उस समय निकाली गई है जब मोदी सरकार के खिलाफ लोकतंत्र की आवाज दबाने के आरोप लग रहे हैं. CAA, कृषि कानून पर विरोध उदाहरण हैं.
  • अभिव्यक्ति की आजादी और मीडिया की आजादी पर पिछले 10 सालों में जो 10 देश सबसे ज्यादा निरंकुशता की ओर बढ़े हैं उनमें भारत भी शामिल है.
  • इन देशों पर आरोप लगे हैं कि मीडिया और नागरिक समाज में निगरानी करने वालों को पहले नियंत्रण में लिया गया और फिर चुनाव की गुणवत्ता को खत्म करना शुरु कर दिया.
  • रिपोर्ट के मुताबिक लोकतंत्र सूचकांक में भारत 51वें स्थान पर है. इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट के मुताबिक 2019 में 10 अंक फिसलकर 51वें स्था पर भारत पहुंच गया है.

    यह भी पढ़ें- आबादी के हिसाब से आरक्षण? दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बिहार सीएम नीतीश का बड़ा बयान

More videos

See All