Get Premium
रेलवे अस्पताल की शौचालय में लगी टाइल्स देख भड़के सपाई, ट्विटर पर बोले- #ShameOnYouPiyushGoyal
- गोरखपुर के एक रेलवे हॉस्पिटल के शौचालय की दीवारों को कथित तौर पर सपा के झंडे के रंग से रंगा गया है, जिसको लेकर पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है.
- सपा ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा- सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंगों से रंगा गया है.
- सपा ने आगे कहा, ये लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना है. एक प्रमुख राजनीतिक दल के ध्वज के रंगों को अपमानित करना घोर निंदनीय है. तत्काल बदला जाए रंग.
- इसके बाद सपा के समर्थकों ने भी पीयूष गोयल का विरोध करने लगे और ट्विटर पर #ShameOnYouPiyushGoyal ट्रेंड करा दिए और लिखा सब याद रखा जाएगा.
- एक ट्विटर यूजर ने #ShameOnYouPiyushGoyal लिखकर शौचालय की दीवार का रंग भाजपा के झंडे यानी भगवा और हरा रंग, एडिट करके लगा दिया.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को उम्मीद- 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बन सकता है भारत