महामारी में सेक्स वर्कर्स को राशन मुहैया न कराने पर योगी सरकार को लगी फटकार, SC ने 4 हफ्ते में मांगा जवाब

  • कोविड-19 महामारी के दौरान सेक्स वर्कर्स को राशन मुहैया न कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को फटकार लगाई है।
  • कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यूपी सरकार को चार हफ्ते का समय दिया गया था लेकिन अबतक कोई ठोस काम नहीं किया गया है।
  • कोर्ट ने कहा कि कोई चार हफ्ते तक बिना राशन कैसे जीवित रहेगा? आदेश के पालन को योगी सरकार को चार हफ्ते दिए गए हैं, साथ ही जवाब तलब किया गया है।
  • अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को भी सेक्स वर्कर्स को पर्याप्त मात्रा में और समान रूप से सूखा राशन प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। 
  • कोर्ट ने नाको और कानूनी सेवाओं के अधिकारियों से इस बात को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी है और पॉलिसी पूरे देश में एक समान लागू करने को कहा।
यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव : मायावती को लगा बड़ा झटका, BSP में फूट से पांच प्रस्तावक हटे पीछे