‘रेहड़ी-पटरी वालों को लोन की नहीं, सहायता पैकेज की जरुरत’, पीएम के स्वनिधि संवाद पर प्रियंका का वार

  • स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को दस हजार तक का कर्ज मिलेगा, पीएम मोदी ने मंगलवार को यूपी के लाभार्थियों से संवाद किया।
  • इस संवाद को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया।
  • प्रियंका ने लिखा, ‘आज पीएम साहब यूपी के कुछ रेहड़ी-पटरी दुकानदारों से बात करेंगे। लॉकडॉउन में रेहड़ी-पटरी वालों, छोटे दुकानदारों पर भयंकर मार पड़ी।’
  • इसी के साथ ही प्रियंका ने लिखा कि रेहड़ी-पटरी वालों, दुकानदारों और छोटे व्यापारियों को लोन की नहीं बल्कि एक सहायता पैकेज की जरूरत है।
  • वहीं, पीएम ने कहा कि गरीब के नाम पर राजनीति करने वाले ने गरीबों को लोन न देने का माहौल बनाया और घोटाले कर बेइमानी का ठीकरा गरीबों पर फोड़ा।
यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में सरेआम बदमाशों ने लड़की को मारी गोली, मां की मांग- दोषियों का हो एनक...