Get Premium
NRC से हटेंगे 'अयोग्य’ लोगों के नाम, आदेश के खिलाफ SC में दायर होंगी नई याचिकाएं
- असम एमआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) से 'अयोग्य लोगों को हटाए जाने' के आदेश के खिलाफ दो स्टेकहोल्डर्स सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालेंगे।
- दरअसल, असम में एनआरसी के कोऑर्डिनेटर हितेश देव सरमा ने अंतिम सूची से अयोग्य लोगों के नाम हटाए जाने का आदेश जारी किया था।
- ऑल असम माइनोरिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष का कहना है कि सरमा यह आदेश नहीं दे सकते क्योंकि उनकी नियुक्ति का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
- सरमा ने आदेश में लिखा था कि 'लिस्ट में घोषित विदेशी, संदिग्ध मतदाता, फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल में अटके नाम और उनके वंशज सहित कई अयोग्य नाम शामिल हैं।'
- बता दें कि, अधिकारियों को यह अधिकार था कि वे एनआरसी लिस्ट जारी करने से पहले गलती से शामिल हुए नाम या बाहर किए गए नामों की जांच करें।
यह भी पढ़ें: ‘UPSC जिहाद’ की सच्चाई से हम बेहद दूर, झूठ फैलाने वालों पर आंकड़ें हैं तमाचा