युवक के मदद मांगने पर भड़के भाजपा सांसद वरुण गांधी, कहा- ‘आपके बाप का नौकर नहीं, नहीं सुनूंगा बात’

  • उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी का एक ऑडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है।
  • कथित तौर पर यह ऑडियो एक फोन कॉल की बताई जी रही है जिसमें एक व्यक्ति ने भाजपा सांसद वरुण गांधी से मदद की गुहार लगाई थी।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑडियो में एक श्ख्स वरुण गांधी को फोन करता है, सांसद के परिचय पूछे जाने पर वह बताता है कि वह पीलीभीत से है।
  • फोन पर शख्स अपनी परेशानी बताने लगता है लेकिन देर रात फोन किए जाने पर भाजपा सांसद वरुण गांधी नाराज हो जाते हैं।
  • वरुण गांधी ने कहा, ‘भैया, 9:30 बजे रात को फोन करने का समय नहीं होता।’, इसपर शख्स कहता है कि उसे काम था, फिर सांसद कहते हैं कि, ‘मैं आपके बाप का नौकर नहीं हूं।’
यह भी पढ़ें: बलिया के नाम पर सीएम योगी ने लगवाए ठहाके, बोले- अब तो नाम लेने से भी डर लगता है