हंगर इंडेक्स में भारत से पीछे सिर्फ 13 देश, प्रशांत भूषण का तंज- PAK से भी नीचे, अच्छा चल रहा है मोदीजी

  • ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 के अनुसार, 117 देशों में से भारत 94वें पायदान पर है, रिपोर्ट में केवल 13 देश ऐसे हैं जो भारत से पीछे हैं।
  • वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने चिंता जताते हुए ट्वीट में एक कार्टून का इस्तेमाल करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। 
  • उन्होंने ट्वीट में लिखा, भारत प्रति व्यक्ति आयु घरेलू उत्पाद में बंगलादेश से पीछे था, अब बांग्लादेश और पाकिस्तान से नीचे पहुंच गया है, बहित अच्छा चल रहा है मोदीजी।
  • ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 में जहां भारत 94वें स्थान पर है वहीं इंडोनेशिया 70,नेपाल 73,बंगलादेश 75 और पाकिस्तान 88वें पायदान पर है।
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम को घेरते हुए लिखा कि भारत का गरीब भूखा है क्योंकि सरकार सिर्फ अपने कुछ खास ‘मित्रों’ की जेबें भरने में लगी है।
यह भी पढ़े: सीएम योगी के फोटोशूट पर कांग्रेस नेत्री का तंज, बोलीं- इसी लिए तो सत्ता में आए हैं