जिस गांव से PM मोदी ने की थी ‘गरीब कल्याण योजना’ की शुरुआत, वहां किसी को नहीं मिला लाभ
पीएम मोदी ने खगड़िया के तेलीहार गांव से गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की थी. अब खुलासा हुआ है कि यहां के किसी भी ग्रामीण को इस योजना का लाभ नहीं मिला है.
बताया जा रहा है कि योजना के अनुसार, जिन लोगों को काम मिला था, उन्होंने एक महीने भी काम नहीं किया और बाढ़ आ गई. जिसके बाद मजदूर दूसरे राज्य चले गए.
गांव के प्रधान कहते हैं कि, लॉकडाउन के समय 467 मजदूर वापस आए थे. 120 को मनरेगा के तहत काम मिला. लेकिन बाढ़ आने के बाद सभी बाहर चले गए.
मुखिया का कहना है कि मुझे ऐसे कोई निर्देश नहीं मिले थे कि मजदूरों को गरीब कल्याण योजना का लाभ कैसे दिया जाए.
बता दें कि 6 राज्यों के 116 जिलों के लोगों को इस योजना के तहत रोजगार दिया जाना है लेकिन शुरुआती दौर में ही ये योजना दम तोड़ रही है.