Get Premium
बलिया गोलीकांड पर सीएम योगी सख्त, कांग्रेस बोली- शासक अपराधी हो, कानून दासी हो तो संविधान को रौंदना राजधर्म है
- यूपी के बलिया में SDM और CO की मौजूदगी में बीजेपी नेता धीरेंद्र सिंह ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है।
- हत्या पर सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्होंने SDM और CO को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है।
- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यूपी में शासक अपराधी है कानून गुंडों की दासी हो तो संविधान को रौंदना राजधर्म बन जाता है।
- वहीं सपा ने कहा बलिया में जो हुआ उसने खुले आम कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाया, SDM, CO समेत नेता ने गोली मारी।
- हालाँकि बीजेपी जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शाह ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आरोपी का बीजेपी से कोई संबंध नहीं।
यह भी पढ़े: '15 दिन का समय मांग बुनकरों को भूली सरकार’, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे वाराणसी के बुनकर