अर्नब को मुंबई पुलिस की नोटिस, 16 अक्टूबर तक भरें 10 लाख का बॉण्ड, आगे से भड़काऊ बातें नहीं

  • रिपब्लिक टीवी के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने एक नोटिस भेजा है, नोटिस के तहत उन्हें 16 अक्टूबर तक 10 लाख के बॉन्ड भरने होंगे.
  • नोटिस के मुताबिक, पूछता है भारत नाम के डिबेट शो में उन्होंने लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत की और भड़काऊ बातें की.
  • अर्नब गोस्वामी पर पालघर में साधुओं की लिंचिंग और बांद्रा में जमा हुई भीड़ पर भड़काऊ बातें करने का आरोप लगा है.
  • नोटिस में यह भी कहा गया है बॉण्ड भरने के बाद, अर्नब कोई भड़काऊ बातें अपने टीवी शो में नहीं करेंगे. उन्हें 16 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
  • बता दें कि इससे पहले रिपब्लिक टीवी पर फर्जी टीआरपी का भी केस चल रहा है. इस मामले में 2 कर्मचारियों को समन भी भेजा गया है.

    यह भी पढ़ें- शरद यादव की बेटी सुभाषिनी हुईं कांग्रेस में शामिल, लड़ सकती हैं चुनाव