लखनऊ से हाथरस लौट कर बोला पीड़ित परिवार- न्याय मिलने तक नहीं करेंगे बेटी का अस्थि विसर्जन

  • हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के सामने पीड़ित परिवार ने अपना पक्ष रखा। 
  • लखनऊ से लौटने के बाद पीड़ित परिवार ने कहा, जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक अपनी बेटी का अस्थि विसर्जन नहीं करेंगे। 
  • उन्होंने कहा कि हमने अदालत के सामने इस मुद्दे को उठाया है कि मेरी बेटी के शव को बिना हमसे इजाजत लिए ही जला दिया गया। 
  • दरअसल, इलाहाबाद उच्च न्यायालय में परिजनों ने नाराजगी जताते हुए कहा था, उन्हें नहीं पता किसका अंतिम संस्कार किया गया है। 
  • हाईकोर्ट में हाथरस के डीएम ने कहा, कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते रात में अंतिम संस्कार करने पड़ा। 
यह भी पढ़े: हाथरस कांड: हाईकोर्ट के सामने पीड़िता के परिजनों ने रखी तीन मांग, यूपी से बाहर हो सुनवाई और...