चीन की मदद से 370 वापस लागू करने के बयान पर भड़की बीजेपी, फारूक अब्दूल्ला को बताया देश विरोधी
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के एक बयान पर राजनीतिक घमासान शुरु हो गया है।
फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि एलएसी पर जारी तनाव के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है क्योंकि उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किया।
उन्होंने कहा कि चीन ने कभी भी आर्टिकल 370 खत्म करने का समर्थन नहीं किया और हमें उम्मीद है कि चीन की मदद से इसे फिर बहाल कराया जा सकेगा।
इसपर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने फारूक अब्दुल्ला को देश विरोधी बताते हुए कहा कि फारूक चीन की मानसिकता को सही ठहरा रहे हैं और यह पहली बार नहीं है।
पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान और चीन को लेकर जिस प्रकार की नरमी और भारत को लेकर जिस प्रकार की बेशर्मी फारूक के मन में है, ये अपने आप में कई प्रश्न खड़े करती है।