यूपी में 2 साल में 20 साधुओं की हत्या, विपक्ष बोली- योगी के राज में साधु तक सुरक्षित नहीं

  • उत्तरप्रदेश में राम जानकी मंदिर के पुजारी की हत्या के मामला ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है, विपक्ष योगी सरकार को घेर रही है। 
  • यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपनी फेसबुक पोस्ट में यह दावा किया कि प्रदेश में पिछले 2 साल में 20 साधुओं की हत्या की हुई है। 
  • यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, यूपी में लगातार साधुओं की हत्याएं हो रही हैं कुछ हत्याओं को पुलिस आत्महत्या बता कर अपनी कन्नी काट लेती है। 
  • सपा के लिखा, यूपी की बीजेपी सरकार में जंगलराज है पुजारियों पर जानलेवा वार हो रहे, कब तक चुप रहेगी सरकार? मामले में हो कड़ी कार्रवाई। 
  • बता दें कि गोंडा जिले में पुजारी सम्राट दास पर शनिवार रात को गोली मार कर जानलेवा हमला किया गया, मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है। 
यह भी पढ़े: बिहार चुनाव : जनता ने सांसद नहीं बनाया तो विधायक बनने चले नेताजी