Get Premium
प्रियंका ने हाथरस पीड़िता के चरित्र पर उंगली उठाने वालों को लताड़ा, बोलीं- न्याय दें, अपमान न करें
- उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड की पाड़िता पर उठ रहे सवालों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जमकर लताड़ा है।
- प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, “पीड़िता के शव को परिवार की सहमति के बिना जलाया गया। उसे इंसाफ देने की जरूरत न कि बदनाम करने की।”
- आगे प्रियंका ने कहा कि इस घटना को एक कहानी बताकर महिला के चरित्र पर उंगलियां उठना, उसे जिम्मेदार ठहराना गलत है।
- बता दें कि, आरोपियों ने जेल से SP को चिट्ठी लिख कहा कि मुख्य आरोपी संदीप की पीड़िता से दोस्ती थी, जिससे उसका परिवार नाराज था।
- आरोपी संदीप ने यह मामला ऑनर किलिंग का बताया, कहा कि पीड़िता की मां और भाई ने उसकी पिटाई की और उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: हाथरस कांड: आरोपियों की SP को चिट्ठी, ऑनर किलिंग का बताया मामला, परिवार जहर खाने को तैयार