
कोरोना महामारी से बचाव के लिए आज से देशभर में जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे PM मोदी
- कोरोना प्रोटोकाल के बारे में लोगों को सचेत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार से एक 'जन आंदोलन' की शुरुआत करेंगे।
- पीएम ने ट्वीट कर बताया, आगामी त्योहारों, ठंड के मौसम और अर्थव्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाया जाएगा।
- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क, सामाजिक दूरी और हाथ धोना जैसे उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना अभियान मकसद होगा।
- उन्होंने कहा, कोरोना काल में डरने की नहीं, सावधानी की आवश्यकता है, यह संदेश फैलाने के लिए जनचेतना मुहिम चलाई जाएगी।
- बता दें कि कोरोना केस के लिहाज से भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है, भारत में कोरोना के 68 लाख से ज्यादा केस हैं।




























































