कर्नाटक : CM येदियुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में स्टिंग ऑपरेशन करने वाले चैनल के खिलाफ जांच शुरू

  • कर्नाटक के एक कन्नड़ टीवी चैनल ने एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद भाजपा सरकार के सीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। 
  • इस आरोप में सीएम येदियुरप्पा के बेटे, दामाद और पोते का नाम आया था जो शहर की एक एजेंसी से रिश्वत की मांग कर रहे थे। 
  • चैनल ने कंस्ट्रक्शन फर्म के निदेशक और योदियुरप्पा परिवार के अन्य सदस्य के साथ लेन-देन की एक चैट भी सार्वजनिक की थी।
  • पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को टीवी चैनल के ऑफिस की तलाशी ली और एक एंकर से पूछताछ भी की। 
  • पुलिस टीम ने बताया कि चैनल ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक से कथित तौर पर मिली सूचना के आधार पर यह खबर चलाई थी।
यह भी पढ़ें - कर्नाटक बंद : सन्नाटे में प्रदेश, कृषि कानून को लेकर किसानों का विरोध जारी

More videos

See All