कोरोना संक्रमण के हालात पर पीएम मोदी करेंगे समीक्षा बैठक, 7 राज्यों के सीएम से होगी बातचीत

  • कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सात अधिक प्रभावित राज्यों में कोरोना के हालात की समीक्षा करेंगे।
  • सात राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब में केंद्रित है।
  • देश के कुल एक्टिव केस का 63% इन्हीं राज्यों में केंद्रित है और कोरोना से होने वाली कुल मौतों का 77% इन्हीं राज्यों में सीमित है।
  • पीएम मोदी इन राज्यों के सीएम व स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ संक्रमण को रोकने में आ रही चुनौतियों और उसके समाधान पर चर्चा करेंगे।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार राज्यों को हर संभव सहायता देने को तैयार है।
यह भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच 28 सितंबर से बिहार में खुलेंगे स्कूल, नीतीश सरकार ने जारी की गाइडलाइन