Get Premium
हरियाणा सरकार ने कसा अवैध खनन पर शिकंजा, ड्रोन से खनन पर रखी जाएगी नजर
- सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
- सीएम ने परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम को एचआरएमएस के साथ जोड़ने एवं संपत्ति संबंधी कार्यों में लोगों को सुविधा देने के निर्देश दिए।
- उन्होंने पिंजौर में फिल्म सिटी विकसित करने और प्रदेश की मंडियों में किसानों की उपज की खरीद के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा।
- सीएम खट्टर ने अधिकारियों से कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
- मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत प्रत्येक किसान को उसकी सुविधानुसार संभावित तिथियों को इंगित करने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- कृषि अध्यादेश पर बवाल बरकरार, किसान यूनियन के नेता ने कृषि मंत्री से मुलाकात से किया इंकार