दिल्ली में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, स्वास्थ्य मंत्री बोले- लॉकडाउन का समय नहीं, बचाव में मास्क कारगर

  • कोरोना का कहर चरम पर है, वहीं राजधानी में बीते कई दिनों से 4 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। 
  • इस बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि संक्रमण को रोकने का सबसे बेहतर उपाय मास्क का प्रयोग करना है।
  • उन्होंने कहा कि लोग मास्क लगाने में लापरवाही बरतते हैं, इसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से कई तरह के अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब फिर से लॉकडाउन को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि अब लॉकडाउन का समय निकल चुका है। 
  • बता दें कि, दिल्ली के 33 बड़े अस्पतालों के 80 फीसदी ICU बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं।