Get Premium
नीतीश के मंत्री के काफिले ने मासूम बच्ची को कूचला, बिना गाड़ी रोके तेजी से निकले मंत्री जी
- बिहार में नीतीश सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा की एक बड़ी लापरवाही की घटना सामने आई है।
- संजय झा के काफिले में मौजूद गाड़ी ने एक मासूम बच्ची को रौंद दिया, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
- लेकिन बच्ची को देखने की बजाय मंत्री ने मानवता को शर्मिंदा करते हुए तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर चले गए।
- घटना सुपौर जिले के सरायगढ़ थाना इलाके की बताई गई है, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
- संजय झा सुपौल के बीरपुर में कोसी नदी को लेकर बनने वाले फिजिकल मॉडलिंग सेंटर के भूमि पूजन के लिए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश और नड्डा की मुलाकात से पहले रामविलास पासवान बोले- चिराग के हर फैसले के साथ