मोदी के जन्मदिन को बनाएंगे 'जुमला दिवस' - युवाओं का ऐलान!

  • युवा हल्ला बोल ने 17 सितंबर को मोदी का जन्मदिन जुमला दिवस के रूप में मनाने की अपील की है।
  • सोशल मीडिया पर जुमला दिवस और बेरोज़गारी उत्सव दिवस ट्रेंड कर रहा है।
  • बता दें कि रेलवे, SSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की लेट - लतीफ प्रक्रियाओं से देश भर के युवाओं में निराशा और गुस्से का माहौल है।
  • सोशल मीडिया पर ये गुस्सा लगातार दिख भी रहा है जहां युवा सरकार को उसी की भाषा में जवाब देने का दावा कर रहे हैं।
  • इस मौके पर युवा हल्ला बोल के अनुपम ने कहा कि मोदी जी का कोई एक वाद कागज पर लिखें और इसे जलाएं