कोरोना संकट : महामारी बेकाबू, 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 64,399 केस, अब तक 43,379 मौत

  • देश में कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 64,399 नए केस आने से संक्रमितों की संख्या 21,53,011 हो गई है.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान 861 लोगों की मौत हुई, देश में कोरोना से अब तक 43,379 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • देश में 14,80,884 लोग ठीक हो चुके हैं, 6,28,747 मरीजों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है, दिल्ली में 90 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं.
  • महाराष्ट्र में शनिवार को 12,882 नए मरीज मिले हैं, राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया है, 17,367 मौत हुई है.
  • आंध्र प्रदेश में 9,151, तमिलनाडु में 5,043, कर्नाटक में 5006, बिहार में 3,761, यूपी में 2,999 व पश्चिम बंगाल में 2,064 नए केस दर्ज किए गए.
     यह भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश : कोविड सेंटर में लगी भीषण आग, 40 लोग थे अंदर, 7 कोरोना मरीजों की मौके पर ही मौत

More videos

See All