Get Premium
गहलोत के 3 विधायक पायलट गुट के संपर्क में, अब अकेले में बात करने पर रोक
- तीन कांग्रेस विधायकों के सचिन पायलट कैंप के संपर्क में होने की बात पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमा सतर्क हो गया है।
- सीएम गहलोत ने अपने खेमे के विधायकों को 19 दिन जयपुर रखने के बाद जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में शिफ्ट कर दिया है।
- सूत्रों के अनुसार सीएम को सीआईडी ने सूचना दी थी कि उनके तीन विधायकों से पायलट के विश्वस्तों ने फिर संपर्क साधा है।
- सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट के विश्वस्तों ने गहलोत खेमे के तीनों विधायकों के परिजनों के माध्यम से संपर्क साधा है।
- सूत्रों ने बताया कि सीएम ने विधायकों को होटल से बाहर न जाने और अकेले में आपस में बात न करने की हिदायत दी है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान: बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय पर स्पीकर को नोटिस, कल देना होगा जवाब