Get Premium
दिल्ली दंगा : डर के साए में जी रहे लोग, घरों के बाहर लगे ‘मकान बिकाऊ’ के पोस्टर, मिल रही धमकियां
- दिल्ली हिंसा को करीब 5 महीने का वक्त बीत गया लेकिन दंगो से प्रभावित लोग आज भी डर के साए में जी रहे हैं, हर दिन धमकी मिल रही है.
- दंगो में पकड़े गए कुछ परिवार हिन्दू समुदाय के हैं, इन परिवारों का कहना है कि आए दिन धमकियां मिलती है, डराया जाता है.
- तमाम लोगों ने घरों के बाहर पोस्टर चिपका दिया है कि यह मकान बिकाऊ है, पुलिस इन इलाकों में लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
- मोहल्ले के एक व्यक्ति ने बताया कि उनके बेटे को जेल में डाल दिया गया, उसका कोई कसूर नहीं था वह पुलिस की मदद कर रहा था.
- भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दंगा प्रभावित इलाको का दौरा किया, उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो भी निर्दोष हैं उन्हें कुछ नहीं होगा.
यह भी पढ़ें - अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के लिए अभी नहीं मिला मुरली मनोहर जोशी व आडवाणी को निमंत्रण