Twitter

काेरोना वैक्सीन: पहला क्लीनिकल ट्रायल पूरा, वॉलंटियर्स में कोई साइड इफेक्ट नहीं

  • देश के 12 चिकित्सा संस्थानों में चल रहे कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का पहला फेज पूरा करने वाला पीजीआईएमएस पहला संस्थान बन गया है। 
  • 14 दिन तक चले पहले फेज में कमेटी में शामिल चिकित्सकों ने 18 से 65 आयु वर्ग के 79 वालेंटियर्स को वैक्सीन की डोज देकर मॉनिटरिंग की।
  • इन 14 दिनों में एक भी वालेंटियर्स को कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ, ट्रायल कमेटी का कहना है कि उन्होंने पहला फेज सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
  • अब कमेटी द्वारा इन 79 वालेंटियर्स के शरीर में डेवलप होने वाली एंटीबॉडी का टेस्ट के लिए सैंपल एकत्रित कर दिल्ली की लैब में भेजा जाएगा। 
  • 31 जुलाई से दूसरा फेज शुरु हो गया है, देश भर में 325 वालेंटियर्स को डोज दी गई, इनमें से शुक्रवार को 59 वालंटियर्स को पीजीआई में डोज दी।
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में मीट ले जा रहे युवक पर गौ रक्षकों ने किया हमला, पुलिस के सामने सड़क पर हथौड़े से पीटा

More videos

See All