लॉकडाउन का नियम तोड़ने पर हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष पर केस दर्ज, पुलिस से बोला- करवा दूंगा ट्रांसफर

  • कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस हर जगह मौजूद हैं जहां हर दिन लोगों से विवाद झेलना पड़ रहा है.
  • यूपी के मथुरा में हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष अनुराग भृगुवंशी ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.
  • घर पहुंचकर अनुराग ने एक वीडियो जारी किया जिसमें वह पुलिस को ट्रांसफर की धमकी देता रहा था, पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया.
  • गिरफ्तारी के बाद उसके सुर बदल गए, वीडियो में वह जहां अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था वहीं थाने पहुंचते ही माफी मांगने लगा.
  • बता दें कि पिछले दिनों युवा वाहिनी ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी.
     यह भी पढ़ें - दिल्ली दंगा : हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को लगाई फटकार, कहा- क्यों लिखा हिन्दू समाज नाराज हो जाएगा?