twitter

746 करोड़ के राइट ऑफ व जीरो रिकवरी के बावजूद SBI ने रामदेव की कंपनी को दिए 1200 करोड़- प्रशांत

  • कोरोना महामारी के चलते देश में अर्थव्यवस्था की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है, विपक्षी दलों के नेताओं ने इसपर निशाना साधा है.
  • मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने कहा, 746 करोड़ रुपए में से जीरो रिकवरी व राइट ऑफ के बावजूद SBI ने पतंजलि को 1200 करोड़ रुपए कर्ज दिए.
  • रुचि सोया खरीदने के लिए कर्ज दिए इस रुपए को लेकर प्रशांत ने कहा, निश्चित तौर पर साथियों के अच्छे दिन आए हैं.
  • बैंको के कंसोर्टियम ने पतंजलि को रुचि सोया के अधिग्रहण के लिए  3,200 करोड़ का कर्ज दिया, इसमें सबसे अधिक SBI ने 1200 करोड़ रुपए दिए.
  • बता दें कि रुचि सोया पर बैंको का 12,146 करोड़ रुपए बकाया है, बैंकरप्सी कोर्ट के सामने SBI ने नेतत्व में बैंको ने इसके लिए क्लेम किया था.
     यह भी पढ़ें - राहुल के संग बातचीत में बोले मोम्मद युनूस, गांव पर ध्यान देना जरूरी, गरीबों की मदद से बढ़ेगी अर्थव्यवस्था

More videos

See All