Twitter

मुंबई: स्लम एरिया में 57 फीसद और बाकी इलाकों में 16 फीसद लोगों में मिली एंटीबॉडीज

  • मुंबई में कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है, तीन महीने में पहली बार एक दिन में केवल 700 नए मामले सामने आए।
  • वहीं, सीरो सर्वे में सामने आया कि स्लम एरिया के 57 फीसदी और गैर-स्लम एरिया के 16 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी हैं।
  • यानि की स्लम एरिया के 57 फीसद और गैर-स्लम एरिया के 16 फीसद लोगों को कोरोना वायरस से प्रभावित हुए थे।
  • मुंबई में सीरो सर्वे की शुरुआत 3 जून को गई थी, इस दौरान अनुमानित 8870 में से 6936 नमूने इकट्ठा किए गए।
  • यह सर्वे स्लम एरिया और गैर-स्लम एरिया के तीन इलाकों आर-नॉर्थ, एम-वेस्ट और एफ-नॉर्थ में मध्य जुलाई तक किया गया।
यह भी पढ़ें: राम मंदिरः ई-भूमिपूजन के बयान पर फडणवीस बोले- AIMIM की भाषा बोल रहे उद्धव

More videos

See All