Get Premium
राजस्थान: बसपा फिर उठाएगी विधायकों के विलय का मुद्दा, HC में डालेगी याचिका
- राजस्थान का सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है, एक बार फिर लड़ाई अदालत में जाती दिख रही है।
- बसपा अपने 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय होने के मसला को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटा सकती है।
- कहा जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश मिश्रा की ओर से अदालत में याचिका दायर की जाएगी।
- मंगलवार को मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने उनके विधायकों को तोड़ा गया और नियमों के खिलाफ विलय करवाया।
- इस मामले में भाजपा के एक विधायक द्वारा भी याचिका दाखिल की गई है, इससे पहले एक याचिका HC ने खारिज की है।
यह भी पढ़ें: सिब्बल का राज्यपाल से सवाल- संविधान की शपथ ली या बीजेपी के हितों की?