
BJP से सपा में आए पूर्व सांसद ने नाम के आगे लगाया शूद्र, हाथ में बंधे रक्षा सूत्र को बताया गुलामी का प्रतीक
- भाजपा से सपा में आए आजमगढ़ के पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने अपने नाम के आगे शूद्र शब्द जोड़ लिया है, लोगों से भी ऐसा करने की अपील की है.
- अपने हाथ में बंधे रक्षा सूत्र को काटकर फेंकते हुए रमाकांत ने कहा, रक्षा सूत्र गुलामी का प्रतीक है, इसलिए इसे तुरंत काट देना चाहिए.
- उन्होंने कहा, हमें हिन्दू के नाम पर बरगलाया जा रहा है, जबकि हमें हिन्दू नहीं माना जाता है, आज से मैं अपने नाम के आगे शूद्र लगाऊंगा.
- रमाकांत ने लोगों से कहा, उस मंदिर में न जाएं जहां ज्ञान नहीं मिलता है और हमें ठग लिया जाता है, हमारे लोगों को ज्ञान के मंदिर में जाना चाहिए.
- बता दें कि रमाकांत यादव हमेशा चर्चा में रहते हैं, नाम के आगे शूद्र लगाने के इस तरीके पर अभी सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कोई बयान नहीं आया है.
यह भी पढ़ें - कोरोना संकट पर बोले पीएम मोदी, सही समय पर फैसले से अन्य देशों के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर





























































