बिहार : राजधानी के कई अस्पतालों में कोरोना मरीजों का नहीं हो रहा इलाज, डीएम ने जारी किया नोटिस

  • बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार गंभीर होता जा रहा है, प्रदेश की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने महामारी के इस दौर में लोगों को परेशान कर दिया.
  • पटना में प्रशासन ने कई अस्पतालों को कोरोना के लिए अधिकृत किया है लेकिन अब वह इलाज से इंकार कर रहे हैं, जिससे मरीज परेशान हैं.
  • इन अस्पतालों द्वारा इलाज न किए जाने के बाद अब प्रशासन ने सख्ती दिखाई है और पांच प्राइवेट अस्पतालों को शो कॉज नोटिस भेजा है.
  • पटना में कुल 18 प्राइवेट अस्पताल चिन्हित किए गए हैं, इसमें पांच ने निर्देशों को अनसुना करके मरीजों को भर्ती नहीं किया, जिसपर ऐक्शन लिया गया.
  • गौरतलब है कि लगातार बढ़ते मरीजों के कारण सरकारी अस्पताल फुल हो गए हैं, जिसके बाद डीएम कुमार रवि ने प्राइवेट अस्पतालों को अधिकृत किया.
     यह भी पढ़ें - राहुल गांधी बोले, कोविड चेतावनी को अनसुना किया, नतीजा- देश पर आपदा, अब चीन पर सचेत कर रहा हूं