अपहरण, फिरौती और फिर हत्या के मामले पर भड़की प्रियंका, कहा- यूपी में दम तोड़ चुकी कानून व्यवस्था

  • यूपी के कानपुर में लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की अपहरण के बाद हत्या के मामले पर कांग्रेस महासचिव ने योगी सरकार को घेरा है.
  • प्रियंका गांधी ने कहा, यूपी में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है, पुलिस किडनैपर्स को पैसे भी दिलवाए व उसकी हत्या करवाए, नया गुंडाराज आया है.
  • प्रियंका गांधी ने कहा, यूपी में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है, घर हो, सड़क हो, ऑफिस हो कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता.
  • बर्रा से 22 जून को संजीत का अपहरण उसके दोस्तों ने किया, 26 जून को संजीत की हत्या कर दी गई, फिर 30 लाख फिरौती भी लेकर फरार हो गए.
  • बता दें कि यूपी में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, पिछले दिनों गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
     यह भी पढ़ें - चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप, महाराष्ट्र चुनाव में BJP आईटी सेल को सौंपी सोशल मीडिया की जिम्मेदारी