
शरद पवार एक बार फिर चर्चा में, भाजपा भेजेगी 'जय श्रीराम' लिखे 10 लाख कार्ड
- कोरोना संकट के बीच अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास की तारीख तय हो गई है, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी है।
- श्रीराम जन्मभूमि के तीर्थ क्षेत्र कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद गिरि ने कहा, तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे।
- मंदिर में भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी को देश में हो रहे आर्थिक नुकसान पर ज्यादा ध्यान देने की नसीहत दी थी।
- भारतीय जनता पार्टी ने शरद पवार का विरोध करते हुए पोस्टकॉर्ड वार शुरू किया है। बीजेपी एनसीपी नेता शरद पवार को 10 लाख पोस्टकार्ड भेजेगी।
- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेताओं द्वारा शरद पवार को जो पोस्टकार्ड भेजे जा रहे है उन पोस्टकार्डों के ऊपर जय श्रीराम लिखा गया है।

